Eng vs Pak 1st T20I Match Preview: Babar Azam & co eye on winning start of series | वनइंडिया हिंदी

2021-07-16 53

The England cricket team would look to put up yet another dominant show against Pakistan, when the two teams square off for the three-match T20 series, starting July 16. The first T20 between England and Pakistan will be played at Trent Bridge in Nottingham. England's regular captain Eoin Morgan returned to the England squad along with Jason Roy, Jonny Bairstow, Moeen Ali and Jos Buttler.

पाकिस्तान इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है जहां टीम को वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है, इंग्लैंड की एक बिल्कुल नई नवेली टीम ने पाकिस्तान का वनडे सीरीज में सुपड़ा साफ करके रख दिया, अब 16 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने जा रही है, पाकिस्तान टीम हर हाल में ये सीरीज जीतना चाहेगी, वरना वनडे सीरीज में हार के बाद जिस अंदाज में टीम की आलोचना हो रही है, टी20 हार टीम को भारी पड़ सकती है, इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी ये बेहद जरुरी है, बाबर इस सीरीज से कुछ खिलाड़ियों का चयन जरुर करना चाहेंगे, पहला मुकाबला शुक्रवार 16 जुलाई को खेला जाएगा, इसके बाद दो बाकी मुकाबले 18 और 20 जुलाई को खेले जाएंगे, पिछली बार जब पाकिस्तान यहां आई थी तब टी20 सीरीज बराबर करने में कामयाब रही थी।

#EngvsPak #1stT20I #MatchPreview